- पर्यावरण सुधार की दिशा मे जनजागरण को जागृत करना.
- गौ – संवर्धन की दिशा दिशा में कार्य करना व प्रेरित करना.
- नारी उत्थान हेतु सामाजिक स्तर पर लागों को जागृत करना.
- बेरोजगारी उन्मूलन हेतु युवाओं को रोजगार प्राप्ति की दिशा में प्रशिक्षित करना, नई – नई तकनीकि का ज्ञान कराना.
- प्राकृतिक चिकित्सा हेतु सभी वर्ग के लोगों को जागृत करना.
- सर्व शिक्षा योजना के अंतर्गत गॉवों एवं शहरों में शिक्षा के लिये बच्चों को प्रेरित करना.
- प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभाशाली बच्चों एवं ब्यक्तियों की खोज कर उनका विकास करना.
- निराश्रित बृद्ध सेवा के माध्यमसे निराश्रित बृद्धजनों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिये प्रेरित करना.
- औषध पादप उद्वान की स्थापना कर लोगों को औषधीय पेड –पौधे लगाने हेतु प्रेरित करना व उनके जीवनोपयोगी मूल्य को समझना.
- ललित कला का विकास कर कला एवं संगीत व साहित्य के क्षेत्र में लोगों की अभिरूचि पैछा करना एवं इनका संरक्षण करना.