गतिविधियॉ

समाजिक स्‍तर पर

दूरवर्ती शिक्षा अध्‍ययन क्रेन्‍द्र संचालन स्‍नातक, परास्‍नातक, शिक्षा हेतु महाविद्यालय का संचालन संगीत शिक्षा हेतु संगीत विद्यालय का संचालन, स्‍वरोजगार हेतु हथकरघा, हैण्‍डलूम व पावरलूम के माध्‍यम से शिक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन, स्‍वरोजगार हेतु संस्‍था द्धारा समय समय पर दोना-पत्‍तल, अगरबत्‍ती, जाम-जैली, झाडू, टोकनी, कपडे बनाना, खिलौने बनाना व अन्‍य कार्यक्रम के प्रशिक्षण संचालन करना।


राष्‍टीय स्‍तर पर

स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा, पर्यावरण, जल संरक्षण, राष्‍टीय एकता, सदभाव, उर्जा संरक्षण नशामुक्ति महिला सशक्ति करण, स्‍वच्‍छता, जैविक कृषि, पशुपालन, गौसंवर्धन, वाल विवाह, छूआ-छूत, बेटी बचाओ अभियान,ग्रामोत्‍थान,दिव्‍यांगोंएवं बृद्धजनों का उत्‍थान, एडस कुपोषण, आदि विषयों पर संगोष्‍ठी, एवं रैलियों के माध्‍यम से जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन एवं संचालन।


खेल एवं सांस्‍कृतिक गतिविधियॉ

भारतीय खेलों के प्रात्‍साहन हेतु दौड, कबडडी, दंगल, खो-खो, वालीवाल, गिल्‍ली दण्‍डा, छुपा छुपाई,धूपछॉव, विष अमृत, कंचा खेल, खुल्‍ला खेल, गुफना, आदि खेलों का आयोजन एवं संचालन।
भारतीय संस्‍कृति के संरक्षण हेतु सामुदायिक गान, लोकगीत, लोक तथा नृत्‍य, नाटक, शास्‍त्रीय गायन,लोक वाद्य, जैसी बिद्याओं,के लिये प्रतियोकिगता एवं शिवरों एवं कर्म शालाओं का आयोजन व संचालन। क्षेत्रीय लोक संस्‍कृति का संरक्षण।


अन्‍य कार्यक्रम

पौधारोपण्‍ व संरक्षण स्‍वचिकित्‍सा, उत्‍सव नेत्र शिविर, स्‍वास्‍थ्‍य शिविर महापुरूषों के जन्‍म जयंतियॉ मानव अधिकार दिवस, राष्‍टीय एकता, गणतंत्र दिवस, स्‍वतंद्त्रता दिवस, सामुदासयक भोजों का आोजन, त्‍याग सत्‍यप्रेम को प्रोत्‍साहन देनेहेतु कार्यक्रमों का आयोजनएवं संचालन।